Government Degree College

Dehra, Tehsil Dehra, Distt. Kangra

Himachal Pradesh University

राजकीय महाविद्यालय, देहरा

तहसील देहरा, जिला कांगड़ा (हिमाचल प्रदेश)

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय

Picture Gallery

Home / Picture Gallery

20.11.2025 को राजकीय महाविद्यालय देहरा में सोशल साइंस सोसायटी एंड कॉमर्स सोसायटी के सौजन्य से "ए.आई. के पक्ष और विपक्ष तथा आत्मविश्वास एवं संप्रेषण कौशल को बढ़ाने पर ए.आई. का प्रभाव" विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में श्री बृजेश भाटिया, इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडी ग्रेटर नोएडा से उपस्थित रहे। उन्होंने अपने वक्तव्य के दौरान ए.आई. के बारे में विस्तार से विद्यार्थियों को बताया कि ए.आई. के मुख्य तीन प्रकार होते हैं -पहला जनरल ए . आई, दूसरा नैरो ए.आई तथा सुपर ए.आई । इसी के साथ उन्होंने एन.पी.ए.टूल्स और आर.पी.ए. टूल्स के बारे में बारीकी से चर्चा की। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि वे नवीन ए.आई. टूल्स जैसे - चैट जी.पी. टी . , गामा टूल फॉर पीपीटी, स्पीचोफाई, रैबिट ए आई, नोटबुक ए.आई आदि को अपनाकर अपनी कार्यकुशलता बढ़ा सकते हैं। कार्यशाला को रोचक बनाते हुए उन्होंने विद्यार्थियों को तीन टास्क गेम भी करवाई ताकि विद्यार्थियों का मानसिक और बौद्धिक विकास हो सके।आज के संदर्भ में विद्यार्थियों को किस तरह संप्रेषण कौशल को बढ़ाना है इसके बारे में उन्होंने बारीकी से समझाया। इस कार्यक्रम के दौरान कार्यकारी प्राचार्य प्रो मोनिका शर्मा , प्रो निशा, डॉ.प्रवीण,डॉ. मंजू कुमारी ,प्रो शिवानी व प्रो निवेदिता चौहान व गैर शिक्षक वर्ग भी उपस्थित रहे।