13/08/25 :: राजकीय महाविद्यालय, देहरा में पी. टी. ए. कार्यकारिणी का गठन
राजकीय महाविद्यालय देहरा में सत्र 2025-26 के लिए पीटीए कार्यकारणी का गठन किया गया। जिसमें प्रधान पद पर श्रीमती काजल ,उप प्रधान पद पर श्री मदन सिंह, सचिव पद पर प्रो मोनिका शर्मा, सहसचिव पद पर श्रीमती ममता, कोषाध्यक्ष पद पर श्रीमती सुनीता कुमारी, सलाहकार पद पर श्री कुशल सिंह तथा कार्यकारी सदस्य पद पर श्रीमती पुष्पा देवी का चयन सर्वसम्मति से किया गया। नवनियुक्त प्रधान श्रीमती काजल ने कहा कि वह सभी सदस्यों के साथ मिल जुलकर महाविद्यालय के विकास में योगदान देंगे। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सतीश कुमार सोनी ने नई कार्यकारिणी को शुभकामनायें दीं तथा महाविद्यालय के सर्वांगीण विकास के लिए नई कार्यकारिणी को सदैव तत्पर रहने के लिए प्रेरित किया। महाविद्यालय की ओर से प्रो निशा , डॉ परवीन, डॉ मंजू,प्रो शिवानी गुप्ता , प्रो निवेदिता चौहान ने भी सदस्य के रूप में भाग लिया।