Old Student Association
Govt. Degree College Dehra is proud of its old student’s association which is now the fountain head of its strength. Since the inception of the college, it has been a witness to the drawing of an era of higher education and evolutionary trends in personality growth. With its achievement, the old student’s association makes the prospective students feel the transformative touch after they join this prestigious institution of learning.
Old students Meeting
11 दिसंबर 2024 को राजकीय महाविद्यालय देहरा में पूर्व छात्र संघ (ओएसए) की सत्र 2024-25 के लिए कार्यकारिणी गठन हेतु आम सभा का आयोजन किया गया। इस सभा में वर्तमान सत्र के लिए अक्षित भाटिया को प्रधान, तनुष भारद्वाज को उपप्रधान, मुस्कान भूरिया को सचिव, अनुष्का को सहसचिव तथा दिव्यांशु को कोषाध्यक्ष पद पर सर्वसम्मति से चुना गया।

राजकीय महाविद्यालय देहरा में सोमवार दिनांक 13 मई 2024 को पूर्व छात्र संघ (ओल्ड स्टूडेंट एसोसिएशन) की बैठक आयोजित हुई। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.रविंद्र सिंह गिल ने पूर्व छात्रों से महाविद्यालय विकास की रूपरेखा सांझा करते हुए भविष्य में ऑनलाइन तथा ऑफलाइन मीटिंग आयोजित करने के संबंध में अपनी बात रखी ताकि महाविद्यालय के पूर्व छात्रों को इस संगठन से ज्यादा से ज्यादा संख्या में जोड़ा जा सके। इस अवसर पर राजकीय महाविद्यालय हरिपुर के अर्थशास्त्र विभाग के प्राध्यापक डॉ.दिनेश कुमार शर्मा ने भी पूर्व छात्रों से अपनी बात साझा करते हुए ओ.एस.ए. से संबंधित विस्तृत जानकारी दी। इस बैठक में लगभग 25 पूर्व छात्रों ने भाग लिया। इस अवसर पर ओ.एस.ए.की समन्वयक प्रो. मोनिका शर्मा , डॉ.मंजू तथा प्रो. शिवानी आदि उपस्थित रहे।

