29/11/2025 को विश्व एड्स दिवस 2025 के उपलक्ष्य पर राजकीय महाविद्यालय देहरा में जागरूकता आधारित विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस वर्ष विश्व एड्स दिवस की थीम "बाधाओं पर काबू पाना,एड्स पर प्रतिक्रिया बदलना ” रही। जिसके अनुरूप विद्यार्थियों को एचआईवी/एड्स संबंधी जागरूकता एवं सुरक्षित व्यवहार के प्रति प्रेरित करने हेतु गतिविधियाँ आयोजित की गईं। कार्यक्रम के अंतर्गत रंगोली प्रतियोगिता,पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता तथा नारा लेखन प्रतियोगिता संपन्न हुईं। विद्यार्थियों ने थीम के अनुरूप रचनात्मक अभिव्यक्तियों के माध्यम से समाज को जागरूक करने वाले प्रभावशाली संदेश प्रस्तुत किए।कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यकारी प्राचार्या प्रो. मोनिका शर्मा ने की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि एड्स उन्मूलन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जागरूकता और सहभागिता अत्यंत आवश्यक है। कार्यक्रम रेड रिबन क्लब संयोजक प्रो. निशा कुमारी के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम में निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ. परवीण, डॉ. मंजू, प्रो. निवेदिता और प्रो. दिनेश ने निभाई । निर्णायक मंडल ने सक्रिय सहभागिता करते हुए विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया तथा प्रतियोगिताओं का मूल्यांकन किया। पोस्टर निर्माण में प्रथम स्थान पर हर्षिता, द्वितीय स्थान पर कनिका व तृतीय स्थान पर सेजल और स्नेहा रहे। नारा लेखन प्रतियोगिता में प्रथम कनिका ,द्वितीय स्थान पर सृष्टि व साक्षी चौधरी ,तृतीय स्थान पर नितिन रहा।रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कशिश,नीलाक्षी द्वितीय स्थान पर शगुन, निकिता तृतीय स्थान पर दीपक, सेजल रहे।इस अवसर पर शिक्षक गण के अलावा गैर शिक्षक में ब्रिज बाला,अशोक,मुनिश व रामदयाल भी उपस्थित रहे।