दिनांक 13 अक्टूबर 2025 को राजकीय महाविद्यालय देहरा में समर्थ 2025 अभियान के तहत " आपदा नहीं , सुरक्षा क्षमता" कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों की क्षमता निर्माण किया गया। महाविद्यालय की आपदा प्रबंधन समिति की प्रभारी प्रो मोनिका शर्मा के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने देहरा नगर परिषद के तहत लगभग 300 घरों में दस्तक दी और लोगों को सुरक्षित निर्माण और आपदा प्रबंधन के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम का मुख्य संदेश था' भूकंप जान नहीं लेते बल्कि इमारतें जान लेती है"। इसके माध्यम से संदेश दिया गया कि सुरक्षित निर्माण से आपदाओं के समय जान-माल की सुरक्षा कैसे की जा सकती है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सतीश सोनी ने कहा कि अभियान हमारे समाज के लिए अत्यन्त महत्वपूर्ण है क्योंकि जागरूकता और सही जानकारी आपदा के समय जान-माल की रक्षा कर सकती है। कार्यक्रम की नोडल अधिकारी प्रो मोनिका शर्मा ने बताया कि यह अभियान विद्यार्थियों को आपदा प्रबंधन में प्रशिक्षित कर उन्हें समाज के लिए जागरूकता फैलाने में सक्षम बना रहा है। विद्यार्थियों की पहल की सराहना करते हुए उन्होंने अभियान के सफल आयोजन पर विद्यार्थियों को बधाई दी। इस अवसर पर प्रो निशा, डॉ प्रवीण, डॉ मंजू, प्रो शिवानी गुप्ता, प्रो निवेदिता चौहान , श्री अशोक कुमार, श्री राम दयाल उपस्थित रहे।