12 March 2025::
राजकीय महाविद्यालय देहरा के ट्रेनिंग लर्निंग सेंटर, करियर काउंसलिंग सेल व बद्दी यूनिवर्सिटी के संयुक्त तत्वाधान में विद्यार्थियों के लिए "करियर से सम्बंधित " विषय पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस व्याख्यान में मुख्य वक्ता बद्दी यूनिवर्सिटी के डीन डॉ अमित कांत ने विद्यार्थियों को स्नातक डिग्री के उपरांत किन कोर्स में जा सकते हैं उनके बारे के विस्तार से बताया। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि करियर विकास के लिए सही निर्णय लेना और समय पर कार्रवाई करना महत्वपूर्ण है। इस कार्यक्रम में लगभग 80 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर प्रो मोनिका शर्मा, प्रो. निशा, डॉ परवीन.डॉ मंजू प्रो शिवानी गुप्ता, श्रीमती ब्रिज बाला और गैर शिक्षक कर्मचारी भी उपस्थित रहे।