05/08/2025 को राजकीय महाविद्यालय देहरा में करियर काउन्सलिंग और प्लेसमेंट सैल के द्वारा एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियो को करियर के प्रति जागरूक करना था आई कार्यक्रम में मुख़्य वक्ता और मुख्य अतिथि के रूप में प्राचार्य महाविद्यालय चम्बा डॉ मदन गुलेरिया उपस्तिथत रहे। प्राचार्य महाविद्यालय देहरा डॉ सतीश सोनी ने मुख्य अतिथि का स्वागत संबोधन प्रस्तुत किया I मुख्य वक्ता डॉ मदन गुलेरिया ने अपने सम्बोधन में विद्यार्थियों को सकारात्मक दृष्टिकोण के महत्व को समझाया, जिससे वे अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित रहें और चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार रहें।उन्होंने शिक्षक की विद्यार्थी के करियर निर्माण की भूमिका पर भी जोर दिया, जिससे छात्र अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए निरंतर प्रयास करें और अपने समय का सदुपयोग करें।उन्होंने कहा की विद्यार्थी अपने लक्ष्यों को निर्धारित करे और उन्हें प्राप्त करने के लिए योजना बनाना विद्यार्थीयों का मुख्य उद्देश्य होना चाहिए I उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि विद्यार्थियों को अपने कौशल और रुचियों के अनुसार कैरियर का चयन करना चाहिए I विद्यार्थी को चुनौतियों का सामना करने और उनसे सीखने के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए।कार्यक्रम के अन्त में आचार्य मोनिका ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया इस अबसर पर प्रॉफ़ निशा , डॉ परवीन,डॉ मंजू प्रॉफ़ शिवानी गुप्ता, प्रॉफ़ निवेदिता चौहान , श्रीमति बृजबाला तथा अन्य उपस्तिथ रहे