26/11/25 :: राजकीय महाविद्यालय देहरा के इलेक्टोरल लिट्रेसी क्लब द्वारा संविधान दिवस के अवसर पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता तथा संविधान के मूल्यों के प्रति जागरूकता रैली का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवा मतदाताओं को मतदान के महत्व एवं भारतीय संविधान में निहित मूल्यों के प्रति जागरूक करना था। रैली को उपमंडलाधिकारी (देहरा) श्रीमान कुलवंत सिंह पॉटन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने अपने संबोधन में युवाओं को लोकतंत्र की मजबूती हेतु सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया तथा मतदान के अधिकार को कर्तव्य के रूप में निभाने पर बल दिय। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों में लोकतांत्रिक चेतना एवं राष्ट्र के प्रति उत्तरदायित्व की भावना को प्रबल करते हैं।इस अवसर पर इलेक्टोरल लिट्रेसी क्लब के समन्वयक डॉ परवीन ,आचर्य प्रो .निशा , प्रो .शिवानी प्रो. निवेदिता , प्रो. दिनेश तथा ग़ैर शिक्षक वर्ग से श्री अशोक , श्री मुनीश श्री रामदयाल व महाविद्यालय के अन्य विद्यार्थी उपस्थित रहे।