Government Degree College

Dehra, Tehsil Dehra, Distt. Kangra

Himachal Pradesh University

राजकीय महाविद्यालय, देहरा

तहसील देहरा, जिला कांगड़ा (हिमाचल प्रदेश)

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय

Picture Gallery

Home / Picture Gallery

15/10/25 राजकीय महाविद्यालय देहरा में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए केंद्रीय छात्र परिषद संघ का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इसमें नवनिर्वाचित छात्र परिषद संघ के प्रतिनिधियों को शपथ दिलाई गयी। इस समारोह में प्राचार्य डॉ. सतीश सोनी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। प्राचार्य ने प्रधान पद पर अंशुल कुमार,उपप्रधान पद पर प्रियांशु चौधरी बीए तृतीय वर्ष से, सचिव पद पर कनिका बीकॉम द्वितीय वर्ष से तथा उपसचिव पद पर ज्योति बी ए प्रथम वर्ष को शपथ दिलाई। इसी के साथ कक्षा प्रतिनिधि पद पर नंदिनी ,साक्षी ,दीक्षा ,सेजल, शगुन, नंदिनी, को प्रो. करण सिंह पठानिया ने शपथ दिलाई। इसके इलावा विभिन्न क्लब के प्रतिनिधियों को भी शपथ ग्रहण करवाई गयी। सांस्कृतिक पद पर अमन व रीतिका, रेड रिबन क्लब पद पर साक्षी डडवाल व नितिन , रोड सेफ्टी क्लब पद पर मीनाक्षी धीमान व मनीष, रेंजर पद पर महक राणा व रोवर पद पर हिमांशु, राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रतिनिधि के रूप में अंश धीमान व हर्षिता वर्मा तथा स्पोर्ट्स के प्रतिनिधि के रूप में हर्ष व हर्षिता ने भी शपथ ग्रहण की। इस अवसर पर महाविद्यालय केंद्रीय छात्र परिषद सलाहकार समिति की समन्वयक प्रो मोनिका शर्मा, प्रो. निशा, डॉ. परवीन, डॉ मंजू , प्रो शिवानी गुप्ता, प्रो निवेदिता चौहान, प्रो दिनेश , श्री अशोक कुमार, श्री मुनीश, श्री रामदयाल , सुदर्शना, उपस्थित रहे।

शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए केंद्रीय छात्र परिषद संघ का शपथ ग्रहण समारोह शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए केंद्रीय छात्र परिषद संघ का शपथ ग्रहण समारोह शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए केंद्रीय छात्र परिषद संघ का शपथ ग्रहण समारोह शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए केंद्रीय छात्र परिषद संघ का शपथ ग्रहण समारोह शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए केंद्रीय छात्र परिषद संघ का शपथ ग्रहण समारोह शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए केंद्रीय छात्र परिषद संघ का शपथ ग्रहण समारोह शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए केंद्रीय छात्र परिषद संघ का शपथ ग्रहण समारोह शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए केंद्रीय छात्र परिषद संघ का शपथ ग्रहण समारोह शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए केंद्रीय छात्र परिषद संघ का शपथ ग्रहण समारोह