Government Degree College

Dehra, Tehsil Dehra, Distt. Kangra

Himachal Pradesh University

राजकीय महाविद्यालय, देहरा

तहसील देहरा, जिला कांगड़ा (हिमाचल प्रदेश)

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय

Picture Gallery

Home / Picture Gallery

ट्रैफिक प्रबंधन और स्वच्छता अभियान Hospital Volunteering”* ,
*"ये दिवाली MyBharat वाली"*
‌आज दिनांक 28 अक्टूबर 2024 को राजकीय महाविद्यालय देहरा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा युवा मामलों का मंत्रालय भारत सरकार द्वार निर्देशित गतिविधियां अयोजित की गई I महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर -सतीश सोनी ने गतिविधियों को आयोजित करने को हरी झंडी प्रदान की। इस कार्यक्रम का उद्देश्य दिवाली के अवसर पर स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण को बढ़ावा देना था, जिसमें छात्रों और स्थानीय समुदाय को सार्वजनिक स्थलों की स्वच्छता और यातायात सुरक्षा की जिम्मेदारी ग्रहण करने हेतु प्रेरित किया गया।सर्वप्रथम स्वयंसेवकों को श्री प्रकाश चंद्र सिक्योरिटी सुपरवाइजर द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया उसके बाद स्वयंसेवकों ने सिविल अस्पताल देहरा में मरीजों को चिकित्सा सेवाओं के लिए ऐसी सहायता प्रदान की I बूढ़े व्यक्तियों को व्हीलचेयर पर डॉक्टर तक पहुंच गया I दिव्यांग लोगो को मदद प्रदान की गई I गतिविधि के दूसरे चरण चरण में स्वयंसेवियों ने देहरा के हनुमान चौक पर जाकर ट्रैफिक मैनेजमेंट पर ट्रैफिक पुलिस कर्मियों श्री पवन कुमार और श्री पंकज कुमार और श्री रोहित डोगरा की मदद की इस गतिविधि से एक तरफ जहां स्वयंसेवियों को शिक्षा मिली वहीं दूसरी तरफ ट्रैफिक कर्मियों को ट्रैफिक की समस्या से निजात पाने में मदद मिली सरकार द्वारा निर्देशित गतिविधियों के तीसरे चरण में स्वयंसेवियों ने देहरा के बाजार में प्लास्टिक के कचरे का निपटारा किया प्लास्टिक के कचरे को इकट्ठा करके उसका सही तरीके से निस्तारण किया गया I यह सभी गतिविधियां कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रवीण कुमार के निर्देशन में करवाई गई I महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के इन प्रयासों ने थीम की सच्ची भावना को साकार किया, जिससे सामुदायिक और पर्यावरणीय जागरूकता को बल मिला।