Government Degree College

Dehra, Tehsil Dehra, Distt. Kangra

Himachal Pradesh University

राजकीय महाविद्यालय, देहरा

तहसील देहरा, जिला कांगड़ा (हिमाचल प्रदेश)

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय

Picture Gallery

Home / Picture Gallery

राजकीय महाविद्यालय देहरा में हिन्दी विभाग कि तरफ से दिनांक 13 सितम्बर 2025 को हिन्दी दिवस के विशेष उपलक्ष्य पर “आज की हिन्दी और उसका भविष्य” विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया| “मातृभाषा में हस्ताक्षर अभियान” से कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया। जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य, समस्त प्राध्यापक गण व गैर शिक्षक तथा विद्यार्थियों द्वारा मातृभाषा में हस्ताक्षर कर इस अभियान को सफल बनाया गया। कार्यक्रम का विधिवत संचालन हिन्दी विभाग की अध्यक्षता डॉ.मंजू कुमारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर हिन्दी विभाग द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओ जैसे (भाषण, काव्यपाठ , नारालेखन या पोस्टर मेकिंग और निबन्ध) का आयोजन किया गया| कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि महाविद्यालय के प्राचार्य (डॉ.) सतीश कुमार सोनी ने शिरकत की | उन्होंने हिन्दी भाषा की महत्ता पर अपने विचार सांझा करते हुए हिन्दी भाषा को अपनी मातृभाषा बनाने व बोलने पर जोर दिया| मुख्यवक्ता के रूप में प्रो. मोनिका शर्मा ने "हिन्दी मात्र भाषा नहीं पहचान है हमारी" विषय पर बहुत ही सारगर्भित व्याख्यान दिया। निर्णायक मण्डल की महत्वपूर्ण भूमिका प्रो. निशा कुमारी, प्रो. प्रवीन कुमार, प्रो.शिवानी व प्रो. निवेदिता ने अदा की| भाषण प्रतियोगिता में काजल बी. ए. प्रथम वर्ष से प्रथम, स्नेहा बी. ए. प्रथम वर्ष से द्वितीय व नंदिनी बी. ए. तृतीय वर्ष से व सृष्टि बी.ए. प्रथम वर्ष से तृतीय स्थान पर रहीं| काव्य पाठ प्रतियोगिता में अमन कुमार बी.ए. द्वितीय वर्ष से प्रथम, हर्षिता बी.ए. प्रथम वर्ष से द्वितीय व नीलाक्षी बी.ए. तृतीय वर्ष से तृतीय स्थान पर रही। नारा लेखन व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में कशिश बी.ए. तृतीय वर्ष से प्रथम, शगुन बी.ए. प्रथम वर्ष से द्वितीय व अंकिता चौधरी बी.ए. तृतीय वर्ष से तृतीय स्थान पर रहीं। निबन्ध लेखन प्रतियोगिता में निकिता बी.ए. तृतीय वर्ष से प्रथम, अंशुल बी.ए. तृतीय वर्ष से द्वितीय व स्नेहा बी.ए. प्रथम वर्ष से तृतीय स्थान पर रही। इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार के समस्त सदस्य गण मौजूद रहें|