19-11-2024 :: SAR inspection team visit in the college premises
19/11/24राजकीय महाविद्यालय देहरा में शिक्षा निदेशक द्वारा नियुक्त की गई स्व मूल्यांकन रिपोर्ट (एस.ए.आर.) कमेटी द्वारा महाविद्यालय का भ्रमण किया गया।सर्वप्रथम महाविद्यालय प्रचार्य डॉ. सतीश सोनी द्वारा एस.ए.आर. कमेटी का स्वागत किया गया। इस कमेटी का नेतृत्व राजकीय महाविद्यालय, ज्वाला जी के प्राचार्य डॉक्टर सुशील कुमार बस्सी द्वारा किया गया। उपाध्यक्ष डॉ अनिल गौतम, प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय नादौन तथा अन्य सदस्यों में श्री बलजीत जम्वाल सहायक प्रोफेसर अर्थशास्त्र राजकीय महाविद्यालय मझीन ,श्री यश पॉल सहायक प्रोफेसर राजकीय महाविद्यालय नादौन, अनिल कुमार सहायक प्रोफेसर कॉमर्स राजकीय महाविद्यालय ज्वाला जी तथा श्री कुलदीप कुमार अधीक्षक ग्रेड वन राजकीय महाविद्यालय ज्वाला जी भी मौजूद रहे। राजकीय महाविद्यालय से प्राप्त सूचना के अनुसार स्व मूल्यांकन रिपोर्ट (एस.ए.आर.) कमेटी द्वारा महाविद्यालय में डॉक्यूमेंट (दस्तावेजों ) की फिजिकल वेरिफिकेशन की गई। महाविद्यालय के प्रचार्य डॉ सतीश सोनी के नेतृत्व में प्रोफ. मोनिका शर्मा, प्रोफ. निशा कुमारी, डॉ परवीन कुमार तथा प्रो. शिवानी गुप्ता द्वारा कमेटी के समक्ष तथ्यों को प्रस्तुत किया गया। इस दौरान महाविद्यालय का पूरा स्टाफ भी उपस्थित रहा।