Government Degree College

Dehra, Tehsil Dehra, Distt. Kangra

Himachal Pradesh University

राजकीय महाविद्यालय, देहरा

तहसील देहरा, जिला कांगड़ा (हिमाचल प्रदेश)

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय

Picture Gallery

Home / Picture Gallery

राजकीय महाविद्यालय देहरा में 13 अगस्त 2025 को अंतर्राष्ट्रीय नशा निषेध अभियान के तहत नशा न करने हेतु शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सतीश कुमार सोनी ने की ।उन्होंने अपने संबोधन में बताया कि यह नशा अभियान नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खतरों तथा व्यक्तियों ,परिवारों और समुदायों पर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभाव के बारे में सामाजिक जागरूकता बढ़ाता है। नशे की लत बहुत बुरी होती है जिससे निकलना बहुत मुश्किल है। आज का युवा वर्ग इससे सबसे अधिक प्रभावित हो रहा है । नशा कोई भी हो वह व्यक्ति के शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य पर बहुत बुरा प्रभाव डालता है। समाज को नशा मुक्त बनाने में युवा पीढ़ी अहम रोल अदा कर सकती है। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने नशा न करने की शपथ भी ली। यह कार्यक्रम नशा निवारण समिति की नोडल अधिकारी प्रो मोनिका शर्मा तथा डॉ मंजू के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त शिक्षक व गैर शिक्षक वर्ग भी उपस्थित रहे।