Government Degree College

Dehra, Tehsil Dehra, Distt. Kangra

Himachal Pradesh University

राजकीय महाविद्यालय, देहरा

तहसील देहरा, जिला कांगड़ा (हिमाचल प्रदेश)

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय

Picture Gallery

Home / Picture Gallery

28/10/24राजकीय महाविद्यालय देहरा के राष्ट्रीय सेवा योजना, सड़क सुरक्षा क्लब, व रोवर एंड रेंजर इकाई द्वारा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ सतीश सोनी ने सभी विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में विस्तार से बताया तथा एन एस एस स्वयंसेवियों को समाज में अपना योगदान देने पर शुभकामनाएं दी। इसी के साथ उन्होंने दीपावली की बधाई देते हुए छात्राओं को पर्यावरण मैत्री दीपावली मनाने का सुझाव दिया। राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रोग्राम अधिकारी डॉ प्रवीण कुमार की अगुवाई में स्वयंसेवा ने सिविल अस्पताल देहरा में मरीजों को चिकित्सा सहायता प्रदान की तथा कुछ स्वयंसेवियो ने ट्रैफिक प्रबंधन पर हनुमान चौक में ट्रैफिक पुलिस की मदद की। सड़क सुरक्षा क्लब की संयोजक प्रो मोनिका शर्मा के नेतृत्व में एक विशाल रैली का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों के द्वारा विभिन्न पोस्टरों तथा ,"सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा", "हेलमेट लगाओ जान बचाओ", "मेरा हेलमेट मेरी जान "इत्यादि नारों के माध्यम से आम जनता को सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में जागरूक किया। रैली महाविद्यालय परिसर से आरंभ होकर देहरा बाजार, देहरा बस अड्डा होते हुए महाविद्यालय परिसर तक निकाली गई। रोवर एंड रेंजर क्लब के सौजन्य से रंगोली प्रतियोगिता ,अभिवादन कार्ड प्रतियोगिता तथा तोरण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रेंजर्स लीडर प्रो शिवानी गुप्ता के मार्गदर्शन में सभी प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। रंगोली प्रतियोगिता में छवि व वैशाली तथा हर्षिता व पायल ने प्रथम, रितिकाव मीनाक्षी तथा महक व साक्षी दूसरे स्थान और मुस्कान व प्रियंका तीसरे स्थान पर रहीं। तोरण प्रतियोगिता में प्रथम वैशाली तथा द्वितीय पलक रही। अभिवादन कार्ड प्रतियोगिता में छवि प्रथम, आशु व प्रियंका दूसरे और सुमिता तीसरे स्थान पर रही। प्रो मोनिका तथा प्रो निशा निर्णायक की भूमिका में रहे। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त शिक्षक तथा गैर शिक्षक कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय सेवा योजना, सड़क सुरक्षा क्लब, व रोवर एंड रेंजर इकाई द्वारा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना, सड़क सुरक्षा क्लब, व रोवर एंड रेंजर इकाई द्वारा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना, सड़क सुरक्षा क्लब, व रोवर एंड रेंजर इकाई द्वारा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना, सड़क सुरक्षा क्लब, व रोवर एंड रेंजर इकाई द्वारा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना, सड़क सुरक्षा क्लब, व रोवर एंड रेंजर इकाई द्वारा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना, सड़क सुरक्षा क्लब, व रोवर एंड रेंजर इकाई द्वारा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन