Government Degree College

Dehra, Tehsil Dehra, Distt. Kangra

Himachal Pradesh University

राजकीय महाविद्यालय, देहरा

तहसील देहरा, जिला कांगड़ा (हिमाचल प्रदेश)

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय

Picture Gallery

Home / Picture Gallery

02 July 2025::
राजकीय महाविद्यालय देहरा में 2 जुलाई 2025 को प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए करियर कॉसलिंग सेल के तहत इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया।इसका उद्देश्य छात्रों को नये वातावरण में सहज़ बनाना कॉलेज के बारे में परिचित कराना है।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सतीश सोनी के द्वारा प्रथम् वर्ष के विद्यार्थियों का स्वागत किया गया उन्होंने अपने सम्बोधन में विद्यार्थियों को अनुशासन का पालन करके सफलता को प्राप्त करने का प्रयास करना चाहिए । इस कार्यक्रम में सभी प्रोफेसर के द्वारा छात्रों को सिलेबस के बारे, क्लब के बारे में, और कॉलेज परिसर के बारे में अवगत कराया गया। इस कार्यक्रम में लगभग साठ (60) विद्यार्थियों ने भाग लिया।इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रोफ. मोनिका,प्रोफ. निशा, डॉ. परवीन,प्रोफ. शिवानी, डॉ. मंजू, प्रोफ. निवेदिता,श्रीमती ब्रिज बाला, ( लाइब्रेरियन), श्री अशोक कुमार, मुनीश,रामदयाल , जीवन,सवित्री, सुदर्शना उपस्थित रहे।