12 July 2025 :: राजकीय महाविद्यालय देहरा में "एक पेड़ मां के नाम- 2.0 " अभियान के अंतर्गत पौधारोपण कार्यक्रम चलाया गया। महाविद्यालय परिसर में नीम, हरड़,अमरुद और गुड़हल इत्यादि प्रजाति के 20 पौधे रोपित किए गए। इस कार्यक्रम में लगभग 95 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया ।