Government Degree College

Dehra, Tehsil Dehra, Distt. Kangra

Himachal Pradesh University

राजकीय महाविद्यालय, देहरा

तहसील देहरा, जिला कांगड़ा (हिमाचल प्रदेश)

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय

Picture Gallery

Home / Picture Gallery

दिनांक 06-08-2025 को राजकीय महाविद्यालय देहरा की एन एस एस इकाई द्वारा "महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता, सौन्द्रीयकरण व पौधारोपण " कार्यक्रम किया गया I इसमें स्वयं सेवियों ने महाविद्यालय परिसर में उगे अवांछनीय झाड़ियों को हटाया तथा क्यारियों व गमलों को सजाया व संवारा I परिसर में स्वयं सेवियों ने नीम, गुड़हल, सहजन और आंवला के पौधों को रोपित किया I महाविद्यालय प्राचार्य डॉ सतीश सोनी द्वारा विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण, पारिस्थितिक तंत्र में पेड़ों की भूमिका और महत्व विषय पर विस्तार से बताया गया I यह कार्यक्रम एन एस एस इकाई के प्रोग्राम अफसर प्रोफेसर शिवानी गुप्ता तथा प्रोफेसर निवेदिता चौहान के नेतृत्व में संपन्न हुआ I इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक व गैर शिक्षक वर्ग के सभी सदस्य मौजूद रहे I