Government Degree College

Dehra, Tehsil Dehra, Distt. Kangra

Himachal Pradesh University

राजकीय महाविद्यालय, देहरा

तहसील देहरा, जिला कांगड़ा (हिमाचल प्रदेश)

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय

Picture Gallery

Home / Picture Gallery

आज दिनांक 18/11/2025चन्द्रधर गुलैरी राजकीय महाविद्यालय हरिपुर–गुलेर तथा राजकीय महाविद्यालय देहरा, जिला कांगड़ा ने NIIT Foundation के सहयोग से राजकीय महाविद्यालय देहरा के परिसरमें एक भव्य रोज़गार मेला (Job Fair 2025) आयोजित किया। इस रोजगार मेले में क्षेत्र के युवाओं को विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों में रोजगार प्राप्त करने का अवसर प्रदान किया गया।
इस मेले में देश की अग्रणी कंपनियों—Mahindra & Mahindra, Blinkit, MTA, FDC Pharma , ATS , ACS,Addaco India ,Digitech Call System , Crompton greaves , Swaraj Engines तथा Taj Enterprises ने सक्रिय रूप से भाग लिया। कंपनियों के HR प्रतिनिधियों ने पूरे दिन छात्रों का साक्षात्कार लेकर उनकी योग्यता, कौशल एवं रोजगार क्षमता का मूल्यांकन किया।
कार्यक्रम में 150 से अधिक छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। साक्षात्कार प्रक्रिया के पश्चात कई विद्यार्थियों को विभिन्न कंपनियों में चयन सूची में स्थान प्राप्त हुआ, जिससे छात्रों और अभिभावकों में हर्ष का वातावरण देखने को मिला।आयोजन का संचालन NIIT Foundation के अनुभवी प्रशिक्षकों श्री मनीष एवं श्री अमित द्वारा किया गया, जिन्होंने पूरे कार्यक्रम को कुशलतापूर्वक संपन्न कराया। इस कार्यक्रम में लगभग 15 राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय कम्पनियों की ओर से 05 विषेज्ञ ऑफिसर जिनमे श्री परविंदर बग्गा , दलीप शर्मा , कश्मीर मोहम्मद , अभिषेक धीमान, और मीना मरवाहा ने साक्षात्कार संपन्न किए I महाविद्यालय प्रशासन ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे रोजगार मेले न केवल युवाओं को उद्योग से जोड़ते हैं, बल्कि उनके आत्मविश्वास और कौशल विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
दोनों महाविद्यालयों ने भविष्य में भी विद्यार्थियों के करियर संवर्धन हेतु ऐसे कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित करने का संकल्प व्यक्त किया।