22-Feb-2014 : आज राजकीय महाविद्यालय देहरा में शिक्षण प्रशिक्षण केंद्र देहरा के तत्वाधान में हिंदी विभाग व सड़क सुरक्षा क्लब की ओर से संतुक्त रूप से एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रथम सत्र में अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस तथा द्वितीय सत्र में सड़क सुरक्षा जैसे बहुमूल्य विषय पर अंतर–संस्थानक स्तर पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि प्राचार्य डॉ. रविन्द्र सिंह गिल ने शिरकत की। इस कार्यक्रम में संस्कृत विश्वविद्यालय बलाहार से डॉ मुकेश शर्मा, राजकीय महाविद्यालय नगरोटा सूरियां से प्रो. अजय कुमार, राजकीय महाविद्यालय ज्वाला जी से डॉ. अनुपम बाहरी, बाबा कांशी राम महाविद्यालय डाडासीबा से प्रो. पलक सिंह ने रिसोर्स वक्ताओं के रूप में भाग लिया. मुख्यवक्ता के रूप में डॉ. मुकेश शर्मा, शिक्षा विभाग, केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर, बलाहर ने अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर, "NEP - 2020 के संदर्भ में मातृभाषा का महत्त्व" विषय पर अपना सारगर्भित व्याख्यान दिया। अपने संबोधन में शिक्षण प्रशिक्षण केंद्र के समन्वयक प्रो. करण सिंह पठानिया ने मंचासीन अतिथियों का भव्य स्वागत किया और भाषाओँ के उद्गम व मातृभाषा की नितांत आवश्यकता पर अपने विचार रखे. इस विषय की गंभीरता को समझते हुए अपने बहुमूल्य विचारों से सभी को लाभान्वित किया। एदुकेयर के संचालक हरजीत भुल्लर ने भी मातृभाषा दिवस पर अपने विचार व्यक्त किए। इस कार्यक्रम की विधिवत रूपरेखा डॉ.दिनेश शर्मा, संचालक सड़क सुरक्षा क्लब ने की। निर्णायक मंडल की भूमिका प्रो. अजय कुमार,राजकीय महाविद्यालय नगरोटा सूरिया, डॉ. अनुपम, राजकीय महाविद्यालय ज्वालाजी व श्री आदर्श शर्मा, राजकीय वरिष्ठ विद्यालय देहरा ने निभाई।
इस कार्यक्रम में केन्द्रीय विश्विद्यालय, देहरा, केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, बलाहार, जिले के नौ महाविद्यालयों व दो स्थानीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों के 25 प्रतिभागियों ने सड़क सुरक्षा से सम्बंधित गंभीर विषयों व चुनौतियों को लेकर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया। इस प्रतियोगिता की कनिष्ठ श्रेणी में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर क्रमश कनिका, वरिष्ठ विद्यालय, देहरा, प्रियांशी, वरिष्ठ विद्यालय देहरा व ईशा परमार, वरिष्ठ बालक विद्यालय देहरा ने प्राप्त किया। विभिन्न महाविद्यालयों से आए वरिष्ठ श्रेणी के प्रतिभागियों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर क्रमशः मुस्कान, राजकीय महाविद्यालय, हरिपुर गुलेर, पूनम राजकीय महाविद्यालय देहरा व अभिषेक शर्मा केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर बलाहार ने प्राप्त किया।
मुख्यातिथि ने अपने संबोधन में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रविन्द्र सिंह गिल ने प्रथम सत्र अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस व सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित विषयों पर गंभीरतापूर्वक अपने विचार व्यक्त करते हुए मातृभाषा की महत्ता और सड़क सुरक्षा से सम्बंधित जागरूकता के मुद्दों पर बात रखते हुए अपने बहुमूल्य विचार से सभागार में उपस्थित सभी सुधी पाठकगण को लाभान्वित किया।
कार्यक्रम में राजकीय वरिष्ठ विद्यालय देहरा श्री ललित तथा आदर्श शर्मा व स्थानीय महाविद्यालय से प्रो. निशा, प्रो. प्रवीण, डॉ.मंजू, गैर शिक्षक वर्ग से श्रीमती बृजबाला, श्री अशोक कुमार, श्री मुनीश, सावित्री, जीवन, राजेश कश्मीर, सुदर्शना व अन्य सदस्य उपस्थित रहें। समस्त कार्यक्रम का विधिवत संचालन प्रो. शिवानी गुप्ता ने की।