दिनांक 10/9/2025 :: राजकीय महाविद्यालय देहरा में विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति योजनाओं की जानकारी देने हेतु छात्रवृत्ति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के स्कॉलरशिप नोडल अधिकारी प्रो मोनिका शर्मा , प्रो शिवानी गुप्ता और श्री मनीष ने कल्पना चावला मेधावी योजना, इंदिरा गांधी उत्कृष्ट छात्रवृत्ति योजना , मुख्यमंत्री विद्यार्थी कल्याण योजना, मुख्यमंत्री सुख शिक्षा योजना और केंद्र सरकार के द्वारा प्रायोजित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजनाओं से संबंधित विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने छात्रों को नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेजों जैसे बोनाफाइड सर्टिफिकेट, कैटिगरी सर्टिफिकेट ,इनकम सर्टिफिकेट ,आधार बैंक अकाउंट की जानकारी दी । इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सतीश सोनी ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि विद्यार्थी देश और प्रदेश सरकार द्वारा संचालित छात्रवृत्ति योजनाओं का लाभ उठाकर अपने भविष्य को संवार सकते हैं तथा अपनी शैक्षणिक योग्यता को निखारते हुए अपने सपनों को साकार कर सकते हैं। इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक और गैर शिक्षक वर्ग तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे।