20 अगस्त 2025 को राजकीय महाविद्यालय देहरा में टी एल सी व सेबी के संयुक्त तत्वावधान से निवेशक जागरूकता कार्यक्रम वेविनार का आयोजन किया गया। सेबी की तरफ से गौरीगीत मुख्य वक्ता रही। उन्होंने विद्यार्थियों को शीघ्र बचत करने के लाभ, निवेश के विभिन्न विकल्पों ,निवेश के फायदे तथा निवेश करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया। इस वेविनार में महाविद्यालय के लगभग 34 विद्यार्थियों ने भाग लिया।