27/09/2025 राजकीय महाविद्यालय देहरा की सांस्कृतिक समिति द्वारा टैलेंट हंट प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया I कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ बलवंत सिंह ठाकुर , सेवानिवृत प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय देहरा द्वारा की गई तथा उन्होंने विद्यार्थिओं को नशे से दूर और सोशल मीडिया को सकारातमक रूप से प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया I कार्यक्रम में सर्वप्रथम प्राचार्य डॉक्टर सतीश सोनी ने अपना स्वागत संबोधन प्रस्तुत किया तथा विद्यार्थियों से यह आह्वान किया कि वह इन कार्यक्रमों का हिस्सा बनकर अपनी प्रतिभाओं को निखार सकते हैं I इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जैसे भाषण, वाद-विवाद प्रतियोगिता, एकल गायन , एकल नृत्य, समूह गायन, समूह नृत्य, पोस्टर मेकिंग, क्ले मॉडलिंग, स्पॉट फोटोग्राफी, स्पॉट पेंटिंग और कॉर्टूनिंग I इन प्रतियोगिताओं में महाविद्यालय के सभी विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर हिसा लिया व प्रथम , द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल किया I इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षक और गैर शिक्षक वर्ग मौजूद रहे I