Government Degree College

Dehra, Tehsil Dehra, Distt. Kangra

Himachal Pradesh University

राजकीय महाविद्यालय, देहरा

तहसील देहरा, जिला कांगड़ा (हिमाचल प्रदेश)

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय

Picture Gallery

Home / Picture Gallery

21/03/24 :: रेड रिबन क्लब के द्वारा महाविद्यालय देहरा में विश्व क्षय रोग का आयोजन
राजकीय महाविद्यालय देहरा ने दिनांक 21/03/24 को विश्व क्षय रोग अभियान के तहत पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमे महाविद्यालय कि प्राचार्य डॉ. रविंदर सिंह गिल ने बतौर अध्यक्ष शिरकत की। प्राचार्य डॉ. रविंदर सिंह गिल ने बताया कि युवा इस बीमारी के बारे में जागरूक बनें, साथ ही युवा टीबी के मरीजों के साथ किसी भी तरह का भेदभाव न कर के मिसाल प्रस्तुत करें व रोल मॉडल के रूप में आगे आए। इस रोग के खात्मे के लिए एक जन जागरण अभियान चलाने की आवश्यकता है जिसमें युवा अहम रोल निभा सकते हैं। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में पलक और अमीषा प्रथम ,कंचन शैलज़ा ने द्वितीय और महक, नेहा ने तृतीय स्थान हासिल किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों ने रैली निकालकर लोगों को टी बी के बारे में अवगत करवाया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक प्रोफ. कारण पठानिया, प्रोफ. मोनिका , प्रोफ. निशा , प्रोफ प्रवीण, डॉ. मंजू, प्रोफ. शिवानी लाइब्रेरियन ब्रिज बाला व अन्य नॉन टीचिंग स्टाफ उपस्थित रहे.