राजकीय महाविद्यालय देहरा के युवा पर्यटक क्लब द्वारा 31 विद्यार्थियों को “श्री आनंदपुर साहिब” तथा “विरासत-ए-खालसा” का भ्रमण करवाया गया। श्री आनंदपुर साहिब में विद्यार्थियों ने गुरुद्वारे का भ्रमण किया तथा पंजाबी संस्कृति को समझा। विरासत-ए-खालसा में विद्यार्थियों ने वास्तुकला की अद्भुत कृति का नजारा लेते हुए सिक्खों के इतिहास, सिक्खों तथा मुगलों के मध्य हुए युद्ध तथा भारत की स्वतंत्रता में सिक्खों के योगदान की छाया चित्रों सहित बारीकी से जाना। इस भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने गायन तथा नृत्य का भी खूब आनंद लिया। इस भ्रमण में प्रोफेसर मोनिका शर्मा, युवा पर्यटक क्लब समन्वयक प्रोफेसर शिवानी गुप्ता तथा श्री मनीष बलवल भी विद्यार्थियों के साथ मौजूद रहे।