Government Degree College

Dehra, Tehsil Dehra, Distt. Kangra

Himachal Pradesh University

राजकीय महाविद्यालय, देहरा

तहसील देहरा, जिला कांगड़ा (हिमाचल प्रदेश)

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय

Picture Gallery

Home / Picture Gallery

राजकीय महाविद्यालय देहरा के वाणिज्य एवं अर्थशास्त्र विभाग द्वारा दिनांक 07 नवंबर 2025 को 'ट्रम्प टैरिफ नीतियों का भारतीय अर्थव्यवस्था पर प्रभाव' विषय पर एक व्याख्यान और विभिन्न विषयों पर पोस्टर/चार्ट मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को भारतीय अर्थव्यवस्था में हो रहे ज्वलंत मुद्दों के बारे में अवगत कराना तथा विद्यार्थियों की चार्ट और पोस्टर के माध्यम से रचनात्मकता को बढ़ावा देना था। विद्यार्थियों द्वारा एडम स्मिथ के चित्र और चरित्र को दर्शाते हुए भारतीय अर्थव्यवस्था के विभिन्न क्षेत्रों, उपयोगिता के नियम,योजना आयोग और नीति आयोग पर महत्व, मौद्रिक नीतियों, सांख्यिकी विधियों और कॉरपोरेट सामाजिक विधियों आदि विषयों पर चार्ट और पोस्टर प्रस्तुत किए। मुख्य अतिथि और मुख्य वक्ता के रूप में राजकीय महाविद्यालय चंबा के प्राचार्य डॉ. मदन लाल गुलेरिया ने कार्यक्रम में शिरकत की और ट्रंप टैरिफ के भारतीय अर्थव्यवस्था पर प्रभाव के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की। इस कार्यक्रम में लगभग 32 विद्यार्थियों ने अपनी सहभागिता दर्ज की। कार्यक्रम का आयोजन प्रो. मोनिका, प्रो. निवेदिता (अर्थशास्त्र विभाग), और प्रो. निशा, प्रो. शिवानी गुप्ता ( वाणिज्य विभाग) की देखरेख में संपन्न हुआ।इस अवसर पर डॉ प्रवीण भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।दोनों विभागों ने ऐसे आयोजनों को भविष्य में कराने का संकल्प लिया।