27 Sept. 2024 :: World Tourism Day Celebration
राजकीय महाविद्यालय देहरा में रोवर एंड रेंजर्स इकाई, युवा पर्यटन क्लब और इको क्लब द्वारा विश्व पर्यटन दिवस मनाया गया । इस अवसर पर रोवर एंड रेंजर्स इकाई द्वारा महाविद्यालय परिसर की साफ सफाई की गई तथा क्यारियों व गमलों को संवारा गया। तत्पश्चात युवा पर्यटन क्लब द्वारा साधारण व भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर "हिमाचल में पर्यटन "के अवसर व "हिमाचल की प्रसिद्ध विश्व धरोहर" विषय पर आधारित एक निबंध लेखन प्रतियोगिता करवाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय कार्यकारी प्राचार्य प्रोफेसर मोनिका शर्मा ने की। उन्होंने "विश्व पर्यटन दिवस 2024" के विषय पर्यटन व शांति विषय पर एक विस्तृत चर्चा की। इसके अलावा उन्होंने अंतरराष्ट्रीय,राष्ट्रीय व प्रादेशिक पर्यटन को बढ़ावा देने तथा आर्थिक सांस्कृतिक और सामाजिक परिपेक्ष में पर्यटन की संभावनाओं पर अपने विचार प्रस्तुत किए। प्रोफेसर निशा कुमारी निर्णायक की भूमिका में रही। यह कार्यक्रम रेंजर्स लीडर, युवा पर्यटन क्लब व इको क्लब की समन्वयक प्रोफेसर शिवानी गुप्ता की देखरेख में संपन्न हुआ। निबंध लेखन प्रतियोगिता में बीकॉम तृतीय वर्ष से हर्षिता, बीकॉम द्वितीय वर्ष से महक राणा और बीकॉम द्वितीय वर्ष से महक चौधरी प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही। इस मौके पर श्री अशोक,श्री मनीष,श्री रामदयाल, श्रीमती सावित्री, श्रीमती सुदर्शना व श्री कश्मीर विशेष रूप से उपस्थित रहे।